कटिहार, मई 5 -- कटिहार। दिव्यागों के विकास हेतु राष्ट्रीय संगठन सक्षम के कटिहार नगर इकाई द्वारा भेरिया रहिका गोशाला मध्य विद्यालय के प्रागंण में सक्षम के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सूरदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में स्वदेशी जागरण मंच उत्तर बिहार प्रांत के सह संयोजक विनय भूषण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने अतिथियों का स्वागत गान से सम्मान किया। साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने सूरदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुये विकलांग से दिव्यांग की पूरी यात्रा का वर्णन करते हुए यह भी लोगों ने बताया जहां 15 वीं शताब्दी में आदि कवि सूरदास की दिव्यांगता ने विश्व को श्रीकृष्ण से परिचित कराया। वहीं वर्तमान में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने सूरदास की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए राम मंदिर के मुकदमे में सर...