उन्नाव, जून 14 -- उन्नाव। नार्मल स्कूल में शनिवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह समर्पण होगा। जिसमें पूर्व सैनिकों व वीर नारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मान के पात्र बनाया जाएगा। वीर रस के हिमालय डॉ. हरिओम पवार, स्वयं श्रीवास्तव, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, अखिलेश द्विवेदी, डॉ. सर्वेश अस्थाना, मधुप श्रीवास्तव नर कंकाल,प्रवीण पांडेय प्रज्ञार्थू, कमलेश शुक्ल कमल, अखिलेश अवस्थी, अनिरुद्ध सौरभ, देवेंद्र प्रताप आग, मीनाक्षी दिनेश, अभिमन्यु शुक्ल तरंग काव्य पाठ करेंगे। इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सीमा बाजपेई व विनीत मिश्र, साहित्य के क्षेत्र में उमा शंकर यादव निशंक, समाज सेवा के क्षेत्र में हरिशरण गुप्ता लाला, राज शुक्ला, कला के क्षेत्र में वत्सला बाजपेई, विधिक सेवा में योगेश त्रिपाठ...