महाराजगंज, मार्च 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा महराजगंज के तत्वावधान में आलमाईट स्कूल में हिन्दी कविता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गिरिजेश पाठक एवं मानवेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। डॉक्टर परशुराम गुप्ता, गिरिजेश पाठक, मानवेंद्र शुक्ला एवं कुमार देवेश ने सरस्वती वंदना के माध्यम से ज्ञान और साहित्य के प्रसार का संदेश दिया। कवियों ने भारत की एकता और अखंडता पर आधारित अपनी कविताओं से श्रोताओं को प्रभावित किया। इसके अलावा, सम्मेलन में राजनीति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रेम जैसे विषयों को भी रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। आलमाईट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कवि सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागी छात्रों में सूरज यादव, अर्चना पांडे, खुशी चौधरी, अ...