महोबा, नवम्बर 18 -- चरखारी,संवाददाता। सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जू मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया। देश भक्ति पर आधारित रचनाओं से जहां माहौल राष्ट्र भक्ति से भर गया तो हास्य रचनाओं को सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए। मेला मंच पर सोमवार की रात्रि को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कवियों ने हिस्सा लिया। ग्वालियर से आए राजकिशोर राज ने कब बरसोगे-बादल कब बरसोगे नन्हे कलियां बिखर जाएंगी तब बरसोगे की प्रस्तुति से समा बांध दिया। उरई की कवित्री प्रिया श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना के साथ प्रेम जगत आधार है प्रेम ईश का नाम प्रेम रुप श्री राधिका प्रेम रुप घनश्याम प्रस्तुत किया। कानपुर के हास्य कलाकार हेमंत पांडेय ने एक फूल तूझे देने के लिए सस्ते में ले लिया देखे न कोई इसलिए बस्ते में ले...