मेरठ, मार्च 24 -- मेरठ। भारतीय देशभक्त संगठन के तत्वावधान में शनिवार को शास्त्रीनगर से मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर कवि सम्मेलन हुआ। इसमें कवियों ने कविताओं से लोगों को मताधिकार के प्रयोग को प्रेरित किया, साथ ही मतदान के लिए शपथ भी ली। शास्त्रीनगर के ब्लाक में ओजस्वी निवास पर संस्था अध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता ने मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सुधीर प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, महामंत्री ललित तारा, कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता एवं मयंक अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि ललित तारा ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम का गुणगान किया। वरिष्ठ कवि शांति स्वरूप गुप्ता ओजस्वी ने अपनी काव्यकृति मोदी गौरव गाथा शंखनाद की प्रसिद्ध रचना को सुनाकर जोश एवं उत्साह का स...