अंबेडकर नगर, नवम्बर 25 -- किछौछा, संवाददाता। एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी में उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की पहल पर शनिवार को एक शाम राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द के नाम ऑल इंडिया कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति ने अंतिम तैयारी बैठक की। बैठक में मुशायरा संयोजक सैयद फैजान अहमद चांद ने बताया गया कि भारतीय गणतंत्र दिवस पर खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के मुशायरे के संस्थापक/आयोजक सलाहुद्दीन किछौछवी की अध्यक्षता में होने वाले मुशायरे का संचालन डा. नदीम फर्रुक दिल्ली करेंगे। बताया कि शकील आजमी मुंबई, अंतर्राष्ट्रीय शायर जौहर कानपुरी, लता हया मुंबई, इंटरनेशनल शायरा सबीना अदीब कानपुर, इंटरनेशनल शायर कुंवर जावेद कोटा राजस्थान, डा. अखिलेश मिश्रा (रि.आईएएस), संतोष कुमार पीसीएस, हसन सोनभद्रवी,...