देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवादाता। अखिल भारतीय देवारणय कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को शहर के रघवापुर स्थित एक लॉन में किया गया। इसमें नीलोत्पल मृणाल समेत आधा दर्जन नामचीन कवियों ने शिरकत किया। कवियों ने रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। साथ ही वाहवाही बटोरी और खूब तालियां बजीं। कार्यक्रम की शुरुआत देश की चर्चित आगरा की कवयित्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी की वाणी वंदना से की। उन्होंने तेरी कृपा हो जाए तो गूंगे भी भजन गाने लगे...प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिपूर्ण बना दिया। इसके बाद अपनी रचना...मैं विंदु से रेखा बनाने चली हूं...सुनाई तो श्रोताओं की तालियांग मिलीं। भोपाल के कवि नीलोत्पल मृणाल ने- ओ मां ए दुनिया तेरे आंचल से छोटी है... गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कविता रील बनाने वालों लड़के...सुनाया, तो श्रोताओं की खूब तालिय...