गाजीपुर, दिसम्बर 8 -- गाजीपुर। सिद्धेश्वर कॉलोनी, लंका स्थित एक हाल में मिशन जामवंत से हनुमान और अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माधुरी 'मधु' की वाणी-वंदना से हुआ। संजय पांडे 'सरस' की कविता हजार करवटें लेता रहा ने खूब तालियां बटोरी। गीतकार हरिशंकर पांडेय ने तरक्की के सोपान चढ़ तो रहे. सुनाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। प्रबंधकार कामेश्वर द्विवेदी की रचना वाणी में सुधा की धार. ने विशेष प्रशंसा पाई, जबकि अरुण पांडे मिलन होना न हो श्रोताओं को खूब पसंद आईं। ओज कवि दिनेश चंद्र शर्मा की प्रस्तुति मौजें डुबो देती ने सभा को सोचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अभिमन्यु पांडेय, डॉ. प्रमोद वाचस्पति, इंद्रजीत तिवारी और सूर्यकुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...