काशीपुर, फरवरी 17 -- काशीपुर । साहित्य दर्पण संस्था के मासिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां पर क्षेत्र के कवियों ने शिरकत की। रविवार की रात साहित्य दर्पण संस्था द्वारा स्टेडियम के पास स्थित वीरेंद्र मिश्रा के आवास पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां पर क्षेत्र भर से आए कवियों ने अपनी-अपनी कविताएं सुनाई। जहां श्रोताओं ने कविताओं का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.यशपाल रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में विजेंद्र चौधरी मौजूद रहे। यहां सुरेंद्र मधुर, विनय कटियार, डॉ. संतोष मिश्रा, एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा, अनुराग चौधरी समेत आदि कवि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...