बिजनौर, सितम्बर 15 -- जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को काव्य रसधार में सराबोर कर दिया। हास्य कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया तथा वीर रस के कवि विनीत चौहान ने 'सैनिक की चिट्ठी कविता सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उनकी पहलगाम हमले पर लिखी कविता 'लगता है नादान पड़ोसी दोहरायेगा पापों को, एक सबक सिखलाया था पहले भी इसके बापों को, तुम सोच रहे हो कश्मीर कायर हमलों से ले लोगे, इस कश्मीर के चक्कर में लाहौर कराची भी दे दोगे खूब सराही गई। शनिवार रात इंदिरा बाल भवन में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान बॉबी, डॉ. बीरबल सिंह, बिजनौर पालिकाध्यक्ष इन्दिरा स...