मिर्जापुर, जुलाई 8 -- नरायनपुर (मीर्जापुर)। क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर स्थित बृक्षोपल्ली सेवा आश्रम में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन सोमवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । कवि सम्मेलन में कवियों ने माता-पिता एवं गुरु की महिमा का बखान करते हुए बताया कि अगर दुनिया में कोई प्रथम गुरु है, तो वह मां है, उसके बाद पिता और गुरु हैं। महंत स्वामी रामानंद महाराज ने बताया कि गुरुपूर्णिमा पर कार्यक्रमों के आयोजन में तमाम साधु, संत, महात्मा उपस्थित होगें। आठ जुलाई को अखण्ड कीर्तन, 9 जुलाई को रामचरित मानस पाठ, 10 जुलाई को 551 नारियल की आहुति के साथ हवन,गुरुपूजा एवं गुरुमुख कार्यक्रम तत्पश्चात भंडारा में प्रसाद वितरण किया जाएगा l विराट बिरहा दंगल, बच्चों के लिए कार्यक्रम और झांकी की सुंदर प्रस्तुतियां होंगीं। संचालन कवि श...