रुड़की, अक्टूबर 13 -- नगर निगम रुड़की के सभागार में रुड़की के एक चर्चित यू-ट्यूबर की बर्थ-डे पार्टी आयोजित की गई। इसमें युवतियों ने अश्लील डांस भी किया। बर्थ-डे पार्टी का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। एक पार्षद ने कवि सम्मेलन के नाम पर यह सभागार बुक कराया था। जनप्रतिनिधियों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। नगर निगम के सभागार में शुक्रवार की शाम को शहर के नौ दो ग्यारह चैनल के चर्चित यू-ट्यूबर अमजद की बर्थ-डे पार्टी मनाई गई। जिसमें अनेक युवक-युवतियां शामिल थे। नगर निगम के मंच स्थल पर यह पार्टी मनाई गई। पार्टी के दौरान युवतियों ने अश्लील डांस भी किया। यही नहीं पार्टी में केक काटने के दौरान उसे एक दूसरे पर उसे फेंका भी गया। जिससे निगम सभागार में रखी कुर्सियां भी गंदी हो गईं। यह भी पढ़ें- चार साल तक ब्लैकमेलिंग और रेप, दोस्त को ...