हरदोई, नवम्बर 11 -- बिलग्राम। रसलीन नगरी बिलग्राम में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा ने श्रोताओं को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया। डॉ. कपिल देव त्रिपाठी के एसडी पब्लिक स्कूल परिसर में हुए इस आयोजन की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने दीप प्रज्वलन कर की। सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि गोपाल ठहाका ने अपने चुटीले अंदाज में किया। मीरा लखनवी की गज़लों ने समां बांधा, जबकि दिव्या दीक्षित की भावपूर्ण कविताओं ने श्रोताओं को भावुक कर दिया। उर्दू शायरी में कर्रार हैदर बिस्मिल बिलग्रामी, असगर बिलग्रामी और कमर बिलग्रामी ने अपनी नज्मों से समा बांध दिया। वहीं कवि डॉ. गोविंद गजब (रायबरेली), लवलेश यदुवंशी (प्रतापगढ़), महेश प्रकाश (लखनऊ), अमरेंद्र अवस्थी फौजी (हरदोई), स्वाती कुशव...