देहरादून, नवम्बर 11 -- देहरादून। अंतरराष्ट्रीय उर्दू दिवस और उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष्य में मुशायरे का आयोजन किया गया। शिमला बाईपास स्थित वन विहार कॉलोनी में सर सैयद हाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावत ए कलाम ए पाक ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर जनाब नादीम बरनी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एफएम चैनल के डायरेक्टर मनीष भट्ट ने शिरकत की। इस अवसर पर डॉ एसए अंसारी , सामाजिक कार्यकर्ता राव नसीम साहब, इंद्राणी पांधी साहिबा (हिमाचल न्यूज़) अंबिका रूही साहिबा, सैयद उवेस अहमद, मोनिका मंतशा, इकबाल आज़र, सतीश बंसल, डॉ. सुहेला अहमद साहिबा, इनाम रमज़ी, इफ्तिखार सागर, कवी अरोड़ाख, खुर्शीद सिद्दीकी, डॉ. मुख्तार अहमद, डॉ. इमरान अहमद, मेराज अहमद, एमएम खान, डॉ. मोहम्मद सलमान अलीग, लेफ्टिनेंट मोहम्मद सलीम, मोहम्मद ज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.