इटावा औरैया, सितम्बर 2 -- इटावा, संवाददाता । महाकवि शिशुपाल सिंह शिशु की जन्म स्थल उदी में उनकी जन्म जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन शिशु स्मारक भवन पर किया गया। शिशुपाल सिंह शिशु ने 1911 में उदी ग्राम के एक सामान्य परिवार में जन्म लिया था। उन्होंने काव्य मंच की ओर रुख किया तो थोड़े समय मे ही वह देश के जाने माने कवियों में आ गये। उनके जन्म दिवस पर सर्व उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि रामजनम सिंह भदौरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता विमल भदौरिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवहादुर सिंह शिव ने दीप प्रज्वलित कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया। भिंड से आई डा शशिवाला राजपूत ने मां सरस्वती की वंदना की। कार्यक्रम का संचालन का दायित्व अंजुम मनोहर ने संभाला। कवि सत्येंद्र, उमाकांत भारद्वाज, प्रदीप बाजपेई व शशिवाला राजपूत तथा नव उदित बाल ...