रांची, अक्टूबर 12 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के छाता टांड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में रविवार को कवि विनंद सिंह देव सेवा संस्थान की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता श्रीकांत यादव ने की। बैठक में पिछले बैठक की समीक्षा की गई। वहीं नवंबर माह में होने वाली संस्थान की वार्षिक महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये। वहीं आयोजन को लेकर संस्थान के संरक्षक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने कइ निर्देश देते हुए सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी। इस मौके पर बजरंग पात्र मुंडा, लखीराम नायक, देवेन्द्र प्रसाद महतो, तमाड़ के पुर्णिमा देवी, शीतला देवी, पाण्डा महतो, गंगाधर महतो, रामगोपाल पुराने समेत संस्थान के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...