गाजीपुर, अप्रैल 17 -- गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की ओर से एक शोकसभा संस्था के उपाध्यक्ष संजीव गुप्त के कचहरी रोड स्थित आवास पर हुई। सभा में हास्य व्यंग्य कवि विजय कुमार मधुरेश के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रारंभिक वक्तव्य देते हुए डीएवी इण्टर कॉलेज के अध्यापक डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि गाजीपुर के साहित्याकाश से हास्य-व्यंग्य का ध्रुवतारा चला गया। उनके व्यंग्य समाज को जगाने और झकझोरने का कार्य करते थे। कुछ समय के भीतर ही गाजीपुर के साहित्य जगत से रामावतार शर्मा, बालेश्वर विक्रम, विश्वविमोहन शर्मा जैसे साहित्यकार चले गए, जो अत्यंत दुखद है। साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने उन्हें बेमिसाल व्यक्तित्व वाला बताया। वो बातों-बातों में व्यंग्य उत्पन्न कर देते थे। मधुरेश सा...