मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद की संस्था पुष्पेंद्र वर्णवाल स्मृति न्यास की ओर से यादव धर्मशाला कंजरी सराय में काव्यांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में धर्मगुरु धीरशांत दास व विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि रघुराज सिंह निश्चल और धवल दीक्षित रहे। कार्यक्रम में कवि फक्कड़ मुरादाबादी एवं विवेक निर्मल को प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रवि चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेश दिवाकर व संचालन संस्था के संयोजक पं. रवि चतुर्वेदी ने किया। यहां शुभम कश्यप, योगेंद्र वर्मा व्योम, फक्कड़ मुरादाबादी, रघुराज सिंह निश्चल, युवा शायर करीम मुरादाबादी, मोनिका सदफ, विवेक निर्मल ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। इस मौके पर विपनेश गुप्ता, ममतेश गुप...