गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। कविनगर स्थित जैन धर्म स्थानक (मंदिर) की ई-नीलामी पर डेब्ट्स रिकवरी टिब्यूनल-प्रथम (डीआरटी) कोर्ट ने रोक लगा दी है। न्यायालय के राहत भरे आदेश पर जैन समाज ने खुशी जाहिर की है। मंदिर की नीलामी को लेकर जैन समाज ने सांसद से लेकर प्रधानमंत्री तक पत्र लिखे थे और नीलामी रोकने की मांग की थी। कविनगर के जैन धर्म स्थानक (मंदिर) को 12 सितंबर को ई-बोली के माध्यम से नीलाम करने की घोषणा पंजाब नेशनल बैंक की ओर से की गई थी। इसका जैन समाज विरोध कर रहा है। 12 साल पहले फर्म की गारंटी के रूप में स्थानक की जमीन के कागजात बैंक में गिरवी रखकर करोड़ों का लोन लिया गया था। इसका मामला भी सीबीआई ने पंजीकृत किया था। मामला अदालत में विचाराधीन हैं। बैंक की नीलामी के विरोध कर रहे जैन समाज की संघर्ष समिति के संयोजक डॉ.अतुल कुमार जैन ने ...