बिजनौर, अगस्त 11 -- नजीबाबाद। हिंदी गजल सम्राट एवं साहित्यकार दुष्यंत कुमार त्यागी के बाल सखा ग्राम रघुनाथपुर निवासी सत्य कुमार त्यागी (94वर्ष) का बीमारी के दौरान निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। सेंट मैरी स्कूल के शिक्षक आलोक त्यागी ने बताया कि उनके पिता सत्य कुमार त्यागी का बचपन महान साहित्यकार दुष्यंत कुमार त्यागी के साथ बीता था। उनके निधन पर सेंट मैरी स्कूल के प्रबंधक फादर जॉस अल्लूकल, प्रधानाचार्या सहित स्टाफ ने उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त की। हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...