शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने की दिशा में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सीएम ग्रिड योजना फेज-2 के तहत कवि तिराहा अब चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की इमारत के बीच का हिस्सा हटाकर शहीद पार्क तक सीधा मार्ग निकाला जाएगा। इससे न सिर्फ वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो सकेगी, बल्कि कवि तिराहे पर लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। सीएम ग्रिड योजना के तहत लाल इमली चौराहा से हॉकी क्लब, कवि तिराहा होते हुए सदर थाने तक सड़क का चौड़ीकरण और निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसी क्रम में कवि तिराहे को चौराहे में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में कवि तिराहे से लाल इमली, सदर थाना और टाउन हॉल ओवरब्रिज की ओर रास्ते जाते हैं। अब एक चौथा सीधा रास्ता नगर निगम की इमा...