शाहजहांपुर, मार्च 6 -- मानवता वेलफेयर सोसायटी ने यातायात पुलिस के सहयोग से कवि तिराहा टाउनहॉल पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया। अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया, वहीं बिना हेलमेट चलने वालों को केले दे कर विनम्रतापूर्वक यातायात नियमों के पालन को जागरूक किया गया।इस अवसर पर सोसायटी के वॉलेंटियर सानिया फातिमा,अभिषेक, आकाश सक्सेना, नीरा श्रीवास्तव,रागिनी, अमन,शिवम आदि का सहयोग रहा। प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग सड़क पर हमारी सुरक्षा का सबसे पहला कदम है। ...