शाहजहांपुर, फरवरी 10 -- पुवायां। बरेली की साहित्यिक संस्था कवि गोष्ठी आयोजन समिति एवं विशिष्ट बचपन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बदायूं रोड पर सरस काव्य गोष्ठी, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ कवि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि हास्य व्यंग्यकार दीपक मुखर्जी दीप रहे। शाहजहांपुर के कवि डा£ प्रदीप वैरागी प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार और कवि गणेश पथिक को शाॅल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम संयोजिका राजबाला धैर्य एवं संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...