मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के छोटी सरैयागंज स्थित श्री नवयुवक समिति के सभागार में रविवार को नटवर साहित्य परिषद की ओर से मासिक कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन हुई। इसकी शुरुआत आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के गीतों से हुई। इसके बाद गीत व गजलों की बयार बही। इस दौरान कवि सत्येन्द्र कुमार सत्येन ने -हम त जाइब हो बलमुआ ... सुनाकर भरपूर दाद बटोरी। शायर नर्मदेश्वर मुजफ्फरपुरी ने मशवरा है जिन्दगी में आजमा कर देखना, दुश्मनों को भी कभी अपना बना कर देखना... सुनाकर वाहवाही लूटी। सुमन कुमार मिश्र ने- बरसो मेरे गांव में जलधर , अमन चैन का बादल कर ...तो सागर कुमार ने दिल की बात दिलनशीं को कैसे कटा, ये उसी की बात उसी को कैसे कहता... सुनाया। डॉ. जगदीश शर्मा ने -आकाश सारा इस मौसम में, नीला खाली पड़ा है सुनाकर... दाद बटोरी। आचार्य च...