मिर्जापुर, फरवरी 18 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के बरियाघाट स्थित एक लॉन में रविवार की शाम को अध्यात्म,संस्कृति एवं साहित्य की संस्था त्रिवेणी की ओर से आयोजित कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में केबीपीजी कालेज गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष कैलाश नाथ त्रिपाठी एवं बीएलजे इंका के पूर्व प्रधानाचार्य मोहनलाल आर्य को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में रवींद्र कुमार कुमार पांडेय सरल ने सरस्वती वंदना और अध्यात्मिक लेखक सलिल पांडेय ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संयोजन केदारनाथ सविता ने किया। कवि भोलानाथ कुशवाहा,मुहिब मिर्जापुरी, लालब्रत सिंह सुगम, डॉ. उषा कनक पाठक,खुर्शीद भारती,अनिल यादव,नंदिनी वर्मा, पूर्व विधायक भगवती चौधरी, इलाहाबाद बैंक के पूर्व मैनेजर राजीव रंजन, इरफान कुरैशी, अरविंद अवस्थी अपनी काव्य पाठ कर ऊंचाइयां प्रदान की। गोष्ठी मे...