मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता श्री गांधी पुस्तकालय, गोला रोड में रविवार को मासिक कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन हुआ। इसमें कवियों ने अपनी कविताओं से सबका दिल जीत लिया। इसकी शुरुआत आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री की प्रसिद्ध रचना ...किसने बांसुरी बजाई...से हुई। इसका पाठ अंजनी कुमार पाठक ने किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ. जगदीश शर्मा ने ...विद्वानों की बोली की टोली में..., कवि सतेंद्र कुमार सत्येन ने पूर्वी शैली में भोजपुरी रचना ...बेदर्दी न बुझले दिल के दरदिया..., गोष्ठी का संचालन कर रहे सुमन कुमार मिश्र की रचना ...समय बीतते, समय नहीं लगता... को पेश किया। वहीं ओम प्रकाश गुप्ता की रचना ...यूं ही गुजर जायेगा यह, साल न पूछिए..., अंजनी कुमार पाठक की गजल ...गमे जिंदगी हम बताने चले हैं, आहिस्ता आहिस्ता भुलाने चले हैं...., रघुनाथ ...