बिजनौर, नवम्बर 24 -- नहटौर। हापुड़ के पिलखुवा में आयोजित अपने-अपने रामकथा में नहटौर के वीके परिवार द्वारा कवि कुमार विश्वास को सम्मानित किया गया। कुमार विश्वास को महात्मा विदुर की भूमि बिजनौर के नहटौर नगर में आने का भी निमंत्रण दिया गया। पिलखुवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए नहटौर से भी काफी संख्या में श्रद्धालु गए थे। वीके इंटरनेशनल स्कूल नहटौर के कक्षा नौवीं के छात्र वासु सैनी द्वारा बनाये स्केच को स्कूल एमडी शिल्पी अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विजय गोयल, प्राची गोयल, निधि अग्रवाल एवं प्रार्थना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कुमार विश्वास को देकर सम्मानित किया। कवि कुमार विश्वास द्वारा छात्र के बनाए गए स्कैच की सराहना की। कार्यक्रम में नहटौर के वीके परिवार द्वारा कवि कुमार विश्वास को नहटौर नगर आने का निमंत्रण दिया। साथ ही कवि के म...