दुमका, जून 10 -- रानेश्वर। सतीश चंद्र उच्च विद्यालय आमजोड़ा के प्रशाल में मंगलवार को कवि काजी नजरुल इस्लाम एवं कवि गुरु रवींद्र नाथ ठाकुर की जन्म जयंती व स्मरण सभा का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हराधन चटर्जी समेत अन्य अतिथियों ने दोनों कवियों के फोटो पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया । इस दौरान काजल भट्टाचार्य ने रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया। जबकि रीमा मंडल ने नृत्य गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। आगंतुक अतिथियों ने कवियों के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला । साथ ही देश की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इन कवियों की रचित कविता से देश प्रेमियों की होंसला बुलंद होने की बात कही गई। समारोह में स्वागत भाषण आयोजन समिति के सचिव डॉ अब्दुल रईस खान ने प्रस्तुत किया। साथ ही आगंतुक अतिथ...