देहरादून, नवम्बर 22 -- दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से मंच संस्था के सहयोग से आयोजित जश्न-ए- देहरादून कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। इस दौरान शानदार प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही लूटी। उत्तराखंड, गाजियाबाद, दिल्ली, बनारस और राजस्थान से आए युवा और प्रतिष्ठित शायर और कविताओं से समां बांधा। संस्थापक कुलदीप सिंह धरवाल, आतिफ क़ुद्दूसी की निजामत और अध्यक्ष मीरा नवेली के सानिध्य में कवि हलधर, अनुज कपूर, कैफी कुनाल, मिर्जा असजद देवबंदी, आयुष शर्मा, राजीव बिल्ला, डॉ. प्रियंका नेगी, सागर यदुवंशी, फाल्गुनी पवि, प्रेरणा सिंह, प्रशांत कौशिक, आशु चंद्रा, प्रियंका नेगी, उमा गोस्वामी, सौम्या बेनीवाल शिवानी साहू, हर्षिता पांडे, दर्द गढ़वाली एवं इंदु ने अपनी स्वरचित रचनाएं पढ़ी। मंच के संस्थापक कुलदीप धरवाल ने बताया की मंच का उद्देश्य भारत के ...