बेगुसराय, जून 9 -- सिमरिया धाम। कविवर रामावतार यादव शक्र की 38वीं पुण्यतिथि पर 10 जून को शक्र की काव्य पुस्तक श्रमदेवता का लोकार्पण होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कविवर शक्र साहित्य उत्थान समिति सिमरिया दो के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम शक्र के पैतृक गांव रुपनगर दुर्गा स्थान के समीप पैक्स भवन में कार्यक्रम आयोजित होगा। कविवर शक्र साहित्य उत्थान समिति के संयोजक राहत रंजन व प्रवीण प्रियदर्शी ने ये जानकारी दी। इसमें एलएनएमयू दरभंगा के पूर्व मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, बीएचयू वाराणसी के एसोसिएट प्रो. डॉ. रामाज्ञा शशिधर, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व एनटीपीसी बरौनी के सीनियर मैनेजर केसरी नंदन मिश्र समेत कई अन्य अतिथि समारोह को संबोधित करेंगे। वही कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विराट कवि सम्मेलन होगा।

हिंदी हिन्दुस्त...