अररिया, अगस्त 9 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के रहटमीना पंचायत के कविलासा चौक के निकट से शुक्रवार को अज्ञात चोरों के द्वारा बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित बाइक मालिक मन्टू बेसरा ने कुर्साकांटा थाना में आवेदन दिया है। मंटू बेसरा ने बताया कि वे घर से कविलासा चौक से दक्षिण बैद्य नाथ सदा के घर के सामने सड़क पर बाइक लगा कर खेत में लगे मशीन में तेल देने गया था। आधा घंटा के बाद बाइक के निकट पहुंचा तो बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन किया, लेकिन बाइक बीआर 38 यू 35 82 का पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...