गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। उद्योग कुंज स्थित इंमेंटेक एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को स्वर साधना कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कवियों ने शृंगार, करुण और वीर रस की रचनाओं से महफिल सजाई और खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, महानगर अध्यक्ष भाजपा मयंक गोयल, केएस गुप्ता, विपिन त्यागी, नाटकबाज थिएटर के निर्देशक प्रमोद शर्मा और ठाकुर नवीन सिंह ने किया। सबसे पहले इंदु शर्मा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद राजकुमार सिसोदिया ने जब तन मन भारती पे अपना चढ़ा गए जो पक्तियां प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना प्रस्तुत की। अनुभव शुक्ल ने सुनाया कि कत्ल निगाहों से करने वाले ये बता दो आखों के और निशाने कितने हैं। डॉ. विनय प्रताप की अधरो पे भारती की जय जयकार सदा, वन्देमातरम का ही ...