फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर में रचनाकारों ने गीत, गजल और मुक्तकों से ठाकुरजी के दरबार में हाजिरी लगायी। कवियों के उत्साह से मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। लोहाई रोड के मंदिर में आध्यात्मिक कवि गोष्ठी डॉ. शिवओम अंबर की उपस्थिति में हुयी। उसमें उत्कर्ष अग्निहोत्री, गरिमा पांडेय, स्मृति अग्निहोत्री, प्रीति पवन तिवारी, महेश पाल सिंह उपकारी, रामशंकर अवस्थी, उपकार मणि, संतोष पांडेय, बीके सिंह ने ठाकुरजी की आराधना में शब्द सुमन अर्पित किए। व्यवसायी प्रवीण सफ्फड़ ने कवियों को सम्मानित किया। अशोक मिश्रा, पुरुषोत्तम शुक्ला, संजय गर्ग, भारत सिंह, अरुण जालान, हर्षित सिगतिया आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...