गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में देवप्रभा प्रकाशन ने काव्य संगोष्ठी आयोजित की। इस संगोष्ठी में कवियों ने दिवंगत कवि डॉ. कुंवर बेचैन की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में शामिल कवियों ने गीत, गजल, दोहे और मुक्तकों के माध्यम से उनकी स्मृतियों को जीवंत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मधु चतुर्वेदी ने की। अरविंद असर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। डॉ. चेतन आनंद, अनिल मीत, बीएल बत्रा अमित्र, ओम प्रकाश प्रजापति व व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...