मऊ, अक्टूबर 9 -- मऊ। आदि कवि वाल्मीकि की जयंती पर वरिष्ठ साहित्यकार मृत्युंजय तिवारी की अध्यक्षता में बलिया मोड़ स्थित मनोरम निवास पर मंगलवार शाम एक काव्य-गोष्ठी आयोजित हुई। काव्य-गोष्ठी का शुभारंभ मृदुला राय ने मां सरस्वती वंदना से किया। वरिष्ठ भोजपुरी कवि डॉ. कमलेश राय ने काव्य-पाठ करते हुए 'पतझर में हम बहार पर कइसे गजल कहीं, गुलशन के कारोबार पर कइसे गजल कहीं भोजपुरी गज़ल पढ़ी। युवा कवयित्री अनुप्रिया राय ने 'तुम तो शब्दों के जादूगर हो, शब्दों के जादू दिखाते हो, मैं अनपढ़ भावों में डूब जाती हूं सुनाकर सबको भावों में डूबने पर विवश कर दिया। स्त्री विमर्श को केन्द्र में रखकर डॉ. शकुंतला तिवारी ने 'विषपायी लड़कियां, पराई लड़कियां कविता का पाठ किया। मृत्युंजय तिवारी ने आज की राजनीति पर तंज कसते हुए 'नेता पेड़ इसलिए लगाते हैं, क्योंकि लोग पेड़ से कु...