प्रयागराज, जून 2 -- प्रगतिशील लेखक संघ इलाहाबाद इकाई की ओर से सोमवार को युवा कवि सुनील कुमार की पहली कविता संग्रह 'उनसे सवाल पूछो का लोकार्पण व उस पर परिचर्चा का आयोजन बृजहरि अपार्टमेंट में किया गया। वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना ने कहा कि कवियों को समय की चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए। कविता की शुरुआत अच्छी और प्रभावशाली पंक्ति से करनी चाहिए। विशिष्ट वक्ता वर्तमान भारतीय साहित्य के संपादक बलराम प्रेमनारायण ने कहा कि सुनील कुमार की कविताएं बहुत मार्मिक हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बड़ा लिखने के लिए बड़े रचनाकारों को पढ़ना जरूरी है। लेखक प्रियदर्शन ने कहा कि यह कविता पूंजीवाद व बाजारवाद के प्रतिरोध की कविता है। जयपुर से आए वरिष्ठ कथाकार ज्ञानचंद बागड़ी ने कहा कि युवा कवि ने शीर्षक के अनुरूप पूरे संग्रह में व्यवस्था से सवाल पूछे हैं। संघ...