भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला केंद्र में आयोजित सृजन मेला का समापन बुधवार को छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. फारुक अली की उपस्थिति में हुआ। अंतिम दिन प्रेम, सौहार्द्र, बेरोजगारी, पलायन और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर कवियों की संवेदनशील प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झकझोर दिया। एकराम हुसैन शाद, प्रेमचन्द्र पांडेय, मृदुला सिंह, राजकुमार, ऋतु मिश्रा सहित कई कवियों ने अपनी प्रस्तुति से समाज की चिंता और उम्मीद दोनों को दर्शाया। समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। डॉ. अली ने कहा, यह सम्मान सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले कलाकारों व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें संतोष ठाकुर, चंद्रमोहन, छाया ...