देवरिया, मई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारिणी सभा की मासिक कवि गोष्ठी रविवार को हुई। इसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ीं। सुंदर प्रस्तुतियों पर सभागार देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। गोष्ठी के मुख्य अतिथि विनोद कुमार अग्रवाल रहे। इस अवसर पर नागरी समाचार संदर्शिका के अंक-6 का लोकार्पण हुआ। अंजली अरोड़ा खुशबू ने आपरेशन सिन्दूर को लक्ष्य करते हुए अपनी गजल सहना मुश्किल हो जब तो जवाब देना जरुरी है... सुनाया। इसे श्रोताओं खूब सराहा। गोपाल त्रिपाठी ने मनुष्य की विवशता को अर्जुन और कृष्ण के माध्यम से अपने गीत अर्जुन आज पड़ा दुविधा में केशव फिर से आ जाओ..., रेखांकित कर काव्य गोष्ठी को ऊंचाई दी। डॉ. एसएन मणि ने अपनी रचना भले गिरता रहा लेकिन कभी रुकना नहीं सीखा... के माध्यम मनुष्य की जिजीविषा शक्ति को बताया। योगेन्द्र ...