एटा, जनवरी 30 -- राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव पंडाल में बुधवार रात अखिल भारतीय कवियत्री सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें आई मशहूर कवियत्रियों ने अपनी मनमोहक रचनाओं का पाठ कर जमकर वाह-वाही लूटी, काव्य सुनने के लिए श्रोता देर रात तक पड़ाल में जमे रहे। कार्यक्रम में आगरा से आई कवियत्री चेतना शर्मा ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर दर्शकों की जमकर वाह-वाही लूटी, लखनऊ से आई कवियत्री व्यंजना शुक्ला ने भगवान राम को समर्पित मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को तालियां बजाने और वाह-वाह करने पर विवश कर दिया। इसके बाद इंदौर से आई कवियत्री अनीता आनंद, इटावा से आई कवियत्री योगिता चौहान के अलावा खुर्जा से आई सुमन बहार, महाराष्ट्र से आई माधुरी किरन बालाघाट, मुजफ्फर नगर की प्रीती अग्रवाल, कासगंज की प्रीती मिश्रा ने एक से बढ...