मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- प्रख्यात साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था अखंड संडे इंदौर के तत्वावधान में साहित्यकार कार्तिकेय त्रिपाठी राम के कविता संग्रह मंद-मंद मुस्काते भोले का 116 वां ऑनलाइन लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष एवं यूपी रत्न से सम्मानित डा. गोपाल चतुर्वेदी ने लोकार्पण किया और कहा कि संग्रह की सभी रचनाओं का केंद्र बिंदु भगवान शिव हैं। सहज और सरल शैली में रचित 208 शिव-कविताओं से युक्त यह कृति लोक कल्याण की भावना से ओत-प्रोत है। राष्ट्रपति सम्मान से विभूषित, संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलपति आचार्य मिथिला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कवि ने शिव को हर स्वरूप में देखा और शब्दों में अभिव्यक्त किया है। यह संग्रह जनमानस में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने में समर्थ है। देवपुत्र पत्रिका के संपादक गोप...