पीलीभीत, मई 12 -- पूरनपुर,संवाददाता। मातृ दिवस के अवसर पर रविवार की देर शाम नगर पालिका परिषद पूरनपुर में डॉ. नीता सुशील अग्रवाल की दूसरी पुस्तक भावों का अनन्त सागर(कविता-संग्रह) का विमोचन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी कल्पना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पंडित राम अवतार शर्मा, अंशुमाली दीक्षित, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, कौशलेंद्र भदौरिया एवं प्रभा गुप्ता द्वारा सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मां शारदे के पूजन के पश्चात वंदना की गई। विकास आर्य स्वप्न ने संचालन का कार्यभार बखूबी संभाला। विवेक तिवारी का सहयोग प्रशंसनीय रहा। नीता के सुपुत्र मोहित अग्रवाल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। नीता ने नगर पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। सभी ने पुस्तक के विषय में अपने विचार प्रस्तुत...