अररिया, मार्च 12 -- इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने किया कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में युवा कवि प्रभाष बहरदार द्वारा लिखित कविता संग्रह 'अंतर्मन के दीप' का लोकार्पण इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कवि बहरदार के साहित्यिक गुरु और संवदिया के संपादक मांगन मिश्र मार्तंड उपस्थित थे। कवि प्रभाष के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार मांगन मिश्र,हेमंत यादव,सुरेंद्र प्रसाद मंडल,हर्ष नारायण दास,अरविंद ठाकुर और विनोद कुमार तिवारी ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ अपना आशीर्वाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि कविता संग्रह में वर्तमान संदर्भ में अच्छी कविताओं का संकलन किया गया...