दरभंगा, दिसम्बर 1 -- दरभंगा। लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में रविवार को राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। वरीय उप समाहर्ता पवन कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित वाद-विवाद (वक्तृता) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन झा, द्वितीय स्थान अक्षय कुमार एवं तृतीय स्थान अभिनव राजा ने प्राप्त किया। समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता में रिया और उनका समूह विजेता चुने गए। कविता लेखन प्रतियोगिता में ऋषि कुमार ने प्रथम स्थान, अमित कुमार ने द्वितीय स्थान तथा अतुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन प्रतियोगिता में मधु सिंह ने प्रथम स्थान, पू...