सीतापुर, मार्च 1 -- बिसवां, संवाददाता। राष्ट्रीय कवि संगम सीतापुर द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कवि महाकुंभ का आयोजन बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय परिसर रामाभारी में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता व पूर्व विधायक महेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने मां शारदे की प्रतिमा एवं बाबा छोटेलाल लक्ष्मी देवी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कविता राष्ट्र जागरण व समाज प्रबोधन का सशक्त माध्यम है। यह अधिनियम लोकतंत्र को दृढ़ता व जनता को अपार शक्ति देता है। सभी को इसमें प्रदत्त अधिकार का लाभ उठाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने समारोह की सराहना करते हुए संयोजक कमलेश मौर्य मृदु को बधाई दी। देश‌ के प्रख्यात ओजस्वी कवि अनिल अमल का नागरिक अभिनंदन किया गया। इसकी अ...