जौनपुर, जनवरी 28 -- जौनपुर, संवाददाता। जलालपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकुढ़ीपुर की छात्रा रानी सरोज पुत्री अनंत प्रकाश को गीत व कविता प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर द्वितीय व जनपद स्तर पर प्रथम स्थान मिला है। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को परिषदीय उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिये देशभक्ति आधारित गीत व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति आधारित कविता पाठ की विडियो रिकार्डिंग के आधार पर राज्य व जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकुड़ीपुर जलालपुर की छात्रा रानी सरोज ने प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करके जनपद का सम्मान बढाया है। जिला बसिक शिक्षा अधिका...