काशीपुर, सितम्बर 29 -- काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर कविता पाठ व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जीवन में हिंदी का महत्व, एकता के लिए हिंदी को जोड़ना और हिंदी के माध्यम से विधिक जागरूकता का प्रचार, प्रतियोगिता के विषय रहे। इस दौरान कविता पाठ में कृष्णा प्रथम, सचिन द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं निबंध प्रतियोगिता में आरिश प्रथम एवं लक्की द्वितीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने छात्रों को हिंदी विषय के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता हिंदी शिक्षक मनोज कुमार विश्नोई, रंजना चौहान, नीलम सूंठा, कल्पना नौडियाल के नेतृत्व में संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...