देहरादून, जुलाई 14 -- पिथौरागढ़ निवासी कविता ने एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता है। उनकी सफलता पर खेल मंत्री रेखा आर्या समेत पूरे प्रदेशवासियों ने हर्ष जताया है। नेटबॉल फेडरेशन के सचिव सुरेंद्र कुमाईं ने बताया कि कविता ने चार से आठ जून तक हॉन्गकॉन्ग के बाउहिनिया में आयोजित अंडर-21 एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। कोरिया के जिओनजु में संपन्न हुई यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप में भी उन्होंने भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कविता पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र के दूरस्थ वलथी की रहने वाली हैं। उन्होंने कठिन भौगौलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद हार नहीं मानी और देश के लिए पदक जीता। सोमवार को कविता ने देहरादून में खेल मंत्री रेखा आर्या से उनके आवास पर मुलाकात की। इस द...