बोकारो, अक्टूबर 13 -- दी पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल के सभागार में प्राचार्य डॉ. करुणा प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रेरणादायक कवि सम्मेलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं, सातवीं आठवीं और ग्यारहवीं के कुल 26 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी मौलिक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की गरिमामय शुरुआत शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथियों के स्वागत व परिचय के साथ कराई। मंच संचालन की जिम्मेदारी कक्षा छठवीं से आठवीं के छात्र अर्णव कुमार व निशका झा ने और कक्षा ग्यारहवीं के तन्मय दूबे और छात्रा अमीष कौर ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ निभाई। विविध रसों से सजी कविताओं में वीर, करुण, भयानक, वीभत्स, हास्य, अद्भुत और शांत रसों से परिपूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। किसी ने नारी की...