प्रयागराज, सितम्बर 10 -- यूइंग क्रिश्चियन महाविद्यालय में बुधवार को गांधी प्रार्थना समाज, तरुण शांति सेना एवं वाणी प्रकाशन की ओर से तीन दिनी पुस्तक मेला और कवि सम्मेलन का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. एएस मोजेज ने किया। कवि सम्मेलन में कभी कविता ने राष्ट्रप्रेम का ओज भरा, तो कभी व्यंग्य की तीखी धार ने समाज की विसंगतियों पर चोट की। कहीं करुणा की मधुर झंकार सुनाई दी, तो कहीं जीवन के संघर्षों को स्वर मिला। हरिश्चंद्र पांडेय, यश मालवीय, रवि नन्दन सिंह, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, विनम्र सेन सिंह, प्रकर्ष मालवीय, विवेक निराला, पूजा, शिवांगी गोयल और केतन यादव ने काव्यपाठ से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संबंधित पुस्तकों में गहरी रुचि दिखाई। वहीं शोधार्थियों ने आलोचना और साहित्येतिहास की दुर्लभ कृतियों का अवलोकन किया। प्रदर्शन...