विकासनगर, जून 10 -- हरबर्टपुर मित्रलॉक कॉलोनी में संवैधानिक मूल्यों व जेंडर भेद भाव पर एक कवि संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों के साथ जेंडर भेदभाव पर चर्चा की गई। सभी के साथ आए लोगों ने कविता के माध्यम से जेंडर इक्वालिटी को समझाया। कार्यक्रम में आए राजीव बडोनी ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने में सर्वप्रथम महिलाओं का योगदान रहा है। इस दौरान उन्होंने अब न पकड़ो मेरा हाथ कविता से जेंडर भेदभाव मिटाने की अपील की। पुष्पेंद्र त्यागी ने अपनी कविता के माध्यम से समाज में हो रहे लड़का-लड़की के बीच भेद भाव पर बात की। साथ ही अजय ने भी अपनी कविता समानता की राह में नारी व पुरुषों के ऊपर कविता का गान किया। इस दौरान प्रीति सैनी ने कहा कि जेंडर भेदभाव में सबसे पहले हमें स्वयं के परिवार से इसकी शुरुआत करनी चाहिए। अपने परिवार में हो...